Congress reached Election Commission: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. गुरुवार (21 मार्च) को कांग्रेस ने चुनाव आयोग के सामने कई मुद्दों पर आपत्ति जताई. पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम चुनाव आयोग के सामने अपनी आपत्तियां लेकर गए थे. हमने देश में जगह-जगह सरकार के कामों के विज्ञापनों पर आपत्ति जताई है, क्योंकि ये सब प्रचार का हिस्सा नहीं हो सकता है.
सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि हमने चुनाव आयोग से यह भी कहा है कि कभी-कभी आपत्तिजनक प्रचार की शिकायत के बाद प्लेटफॉर्म्स से उसे हटा लिया जाता है, तो इसपर वे क्या करेंगे?
इन मुद्दों पर जताई आपत्ति
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि किन किन मुद्दों पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग के सामने आपत्ति जताई है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने BJP ने 2G पर एक वीडियो जारी करने, रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के फर्जी दावे वाले वीडियो, विज्ञापन में सेना का इस्तेमाल, ‘मोदी की गारंटी’ जैसे विज्ञापन, BJP की स्टेट यूनिट (odisha) द्वारा डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट, PM मोदी द्वारा धर्म और धार्मिक बातों का कटाक्ष के रूप में इस्तेमाल करने और सांसद शोभा करंदलाजे का तमिलनाडु से जुड़े बयान पर आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से इसपर कार्रवाई की मांग की है.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमें आशा है कि भ्रमित करने वाले विज्ञापन, फेक न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग सख्त एक्शन लेगा.
Also Read-
“कंपटीशन चल रहा है कि कौन अपना स्तर ज्यादा गिराएगा” , जानें क्यों कहा अखिलेश ने ऐसा?
SC ने तमिलनाडु के राज्यपाल की लगाई क्लास, कहा- “आप भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अवहेलना कर रहे”