Priyanka Gandhi in Amethi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार यूपी के अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार कर रही हैं. प्रियंका गांधी गुरुवार, 9 मई को अमेठी में चुनाव प्रचार करने पहुंची. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए वो अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद कर भावुक हो गईं. प्रियंका गांधी ने कहा कि एक नेता और जनता के बीच में कैसा रिश्ता होता है, यह सीख मुझे अपने पिताजी से मिली है. मेरे पिताजी एक नेक इंसान थे, उनका दिल बहुत साफ था, वे बहुत हिम्मत वाले थे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे पिता ने अमेठी के लिए बहुत काम किया. यहां बड़े-बड़े उद्योग खोले, सड़कें बनवाई और कुछ कमी रह जाने पर प्यार से आपकी डांट भी खाई. उन्होंने कहा कि ‘सद्भावना यात्रा’ के दौरान पिताजी रात-रात भर काम किया करते थे. मुझे रात में तब तक नींद नहीं आती थी, जब तक पिताजी की आहट नहीं सुन लेती. डर लगता था, कहीं कोई कुछ कर न दे.
पिता को याद कर भावुक हुईं प्रियंका
राजीव गांधी की हत्या याद कर भावुक होते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Amethi) ने कहा कि 1991 में एक फोन आया. बताया गया कि पिताजी को कुछ हो गया है. मैं समझ गई कि कुछ बुरा हुआ है. मुझे अपनी मां को यह बताना पड़ा कि जिसके प्रेम के लिए उन्होंने कई त्याग किए थे, वह अब इस दुनिया में नहीं रहा. मां की आंखों में अंधेरा सा छा गया. मैंने उस दिन के बाद अपनी मां की हंसी पहले की तरह कभी महसूस नहीं की.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं तब इस देश से बहुत नाराज हुई, मैंने देश को अपनी अमानत भेजी थी, जो टुकड़ों में खून से लथपथ तिरंगे में वापस आए थे. मेरी मां ने पहले ही इंदिरा गांधी की हत्या का सदमा देखा था, वो अब अपने पति को खो चुकी थीं. मां ठीक से खाना नहीं खाती थीं, बड़ी मुश्किल से खिलाना पड़ता था. वे कई साल तक इस सदमे से बाहर नहीं आ पाईं.
‘एक को मारोगे, दूसरा खड़ा हो जाएगा’
आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मोदी जी शहीद इंदिरा गांधी को देशद्रोही बोलते हैं. इंदिरा जी ने देश के लिए कुर्बानी दी. इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को अलग कर दिया. उनको देशद्रोही बोलते हैं. चीन देश में घुस आया है और खुद चुप बैठे हैं. राजीव गांधी जी को देशद्रोही बोलते हैं, जो सेवा का जज्बा लिए देश के लिए शहीद हो गए. मां शहीद हुई तो बेटा खड़ा हो गया. बेटा शहीद हुआ तो उनकी विधवा पत्नी खड़ी हो गई. आज उसके बेटा आपके पास आया है.”
उन्होंने (Priyanka Gandhi in Amethi) कहा कि आज ये लोग बोलते हैं कि शहादत के नाम पर वोट मांगने आए हैं. हम शहादत के नाम पर कुछ नहीं मांगने आये हैं. हम सिर्फ ये कहने आए हैं कि हम पीढ़ी दर पीढ़ी आपकी सेवा करेंगे. एक को मार डालो, दूसरा खड़ा हो जाएगा, दूसरे को मार डालो, तीसरा खड़ा हो जाएगा. तीसरे को मार डालो, चौथा खड़ा हो जाएगा. हमें कुछ भी कर लो, सेवा करने से हमें कोई नहीं रोक पाएगा. हमें विरासत में जनता का प्यार मिला, सेवा और शहादत का जज्बा मिला. चाहे कुछ भी कर लो, हमारे दिल से ये सेवा का जज्बा नहीं निकाल पाएगा.
Also Read-
हरियाणा में गिरने वाली है BJP सरकार, कांग्रेस ने कर दी फ्लोर टेस्ट की मांग