Loksabha Election Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज, 7 मई को मतदान हो रहा है. आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. इसके बाद 263 संसदीय क्षेत्र बचेंगे जिनपर बाकी के चार चरणों में मतदान होगा. तीसरे चरण में गुजरात (25 सीट) और गोवा (2 सीट) समेत केंद्र शासित प्रदेशों दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव (1-1 सीट) की सभी सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण में मतदान वाली अन्य सीटों में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटें शामिल हैं.
ये संविधान की रक्षा का चुनाव- राहुल गांधी
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों ने अनुरोध किया है कि वो बड़ी संख्य में वोट दें. उन्होंने इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा, “आज तीसरे चरण का मतदान है! आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में निकलें और वोट करें. याद रहे, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं, देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है.”
खड़गे ने किया कांग्रेस की जीत का दावा
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि कांग्रेस इस बार बहुमत से चुनाव (Loksabha Election Phase 3 Voting) जीत रही है. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर इस बार कांग्रेस को जिताएंगे. इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि चुनाव आयोग को वोटिंग का मतदान के दिन शाम को ही डेटा देना चाहिए. इस बार चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा है, जनता इसे लेकर ही वोट कर रही है.
Also Read-
Rahul Gandhi: तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले राहुल गांधी ने लिखा इमोशनल पत्र, जानें क्या कहा
रेवन्ना की हैवानियत की शिकार बनी महिलाओं के लिए वायरल वीडियो बनी मुसीबत, घर छोड़ने को हुईं मजबूर