Rahul Gandhi Letter: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया को चिट्ठी लिखी है. इसमें राहुल गांधी ने पीड़ितों की हर संभव मदद करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को प्रज्वल के कारनामों के बारे में दिसंबर 2023 से ही जानकारी थी.
राहुल गांधी ने सीएम सिद्दारमैया को लिखी चिट्ठी
राहुल गांधी ने सीएम सिद्दारमैया को लिखी चिट्ठी में कहा, “मैं आपसे (सिद्धारमैया) पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का अनुरोध करता हूं. यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दी जाए.” राहुल गांधी ने आगे कहा कि हरियाणा में महिला पहलवानों के साथ यौन शौषण से लेकर मणिपुर तक हमारी बहनों पर इस सरकार में अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहले मैंने कभी नहीं देखा.
पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला
इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi Letter) ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि अमित शाह को दिसंबर से ही इस पूरे मामले की जानकारी थी. कांग्रेस नेता ने प्रज्वल रेवन्ना को मास रेपिस्ट बताते हुए कहा कि मैं ये सुनकर चौंक गया कि देवराज गौड़ा ने दिसंबर 2023 में गृह मंत्री अमित शाह को प्रज्वल कांड के बारे में बताया था. इसके बावजूद पीएम मोदी ने प्रज्वल के लिए प्रचार किया और बाद में देश से भागने में उसकी मदद की. राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की ये जिम्मेदारी है की वह पीड़ितों के लिए लड़े.
Also Read-