Prajwal Revanna Sex Scandal: जेडीएस सांसद और एनडीए प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कथित तौर पर यौन शोषण की शिकार कई महिलाओं के वीडियो वायरल होने के बाद कई पीड़ितों ने अपना घर छोड़ दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, रेवन्ना की हैवानियत की शिकार बनी कई महिलाओं ने बीते 10 दिनों में कर्नाटक के हासन जिले में अपना घर छोड़ दिया है. यहां तक कि प्रज्वल के खिलाफ पहला एफआईआर दर्ज करवाने वाली महिला का परिवार भी अब अपना घर छोड़ चुका है.
पति कर रहे महिलाओं से सवाल
प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna Sex Scandal) के खिलाफ 28 अप्रैल को उसके घर काम करने वाली महिला की शिकायत के आधार पर पहली एफआईआर दर्ज की गई थी. अब महिला का परिवार अपना घर छोड़ चुका है. घर पर ताला लगा हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय जेडीएस नेता ने बताया कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां व्यक्ति अपनी पत्नियों से रेवन्ना के साथ उनके संबंध पर सवाल कर रहे हैं. यह कई जिलों की महिलाओं का जीवन बर्बाद कर रहा है.
पिता एचडी रेवन्ना शनिवार को हुए गिरफ्तार
एक स्थानीय नेता ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके साथ तीन साल तक रेप किया गया और इसके वीडियो बनाए गए. नेता ने बताया कि वह महिला 24 अप्रैल को वहां पर थी और वीडियो अगले दिन सामने आने के बाद से वह अपना घर छोड़ चुकी है और तब से उसे नहीं देखा है.
बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना फिलहाल देश से फरार है. 26 अप्रैल को हासन में वोटिंग होने के तुरंत बाद वह देश छोड़कर चला गया था. इधर प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना को के पिता एचडी रेवन्ना को एक महिला के अपहरण के मामले में शनिवार, 4 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read-