Om Prakash Rajbhar

UP: ओपी राजभर के कहने पर पीला गमछा डालकर पार्टी का कार्यकर्ता पहुंचा थाने, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

UP: ओपी राजभर के कहने पर पीला गमछा डालकर पार्टी का कार्यकर्ता पहुंचा थाने, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

Share this news :

UP Politics: योगी कैबिनेट में शामिल होने के बाद सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के तेवर बदल गए हैं. वो अब उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को पीले गमछे के दम पर चलाना चाहते हैं. पर यूपी पुलिस भी कहां कम है, वो काम अपने मन का ही करेगी.

हाल ही में ओपी राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा था कि अगर उन्हें दिक्कत हो थाने में पीला गमछा लगागर जाएं, इससे दरोगा को उनकी शक्ल में राजभर दिखेंगे. ओपी राजभर के इस दावे पर भरोसा कर उनकी पार्टी का एक कार्यकर्ता फर्रूखाबाद के नवाबगंज पुलिस थाने में पीला गमछा डालकर पहुंच गया. पर थाने में दरोगा ने कार्यकर्ता के साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उसका पीला गमछा और मोबाइल भी रखवा लिया.

कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

इसके बाद घटना से नाराज सुभासपा कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करेंगे, तो हम लोग उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिला अध्यक्ष ने कही ये बात

सुभासपा के जिला अध्यक्ष संदेश कश्यप ने बताया कि हमारी पार्टी का एक कार्यकर्ता को किसी बात को लेकर थाने बुलाया गया और उनके साथ पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी ने अभद्र व्यवहार किया और हमारी पार्टी का गमछा और मोबाइल छीन लिया. संदेश कश्यप ने कहा कि थाने में पुलिसकर्मियों ने हमारी पार्टी के बारे में भी गलत कहा. जब हम थाना अध्यक्ष से बात करने आए तो उन्होंने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. अगर थाने के पुलिसकर्मियों की कार्य शैली में सुधार नहीं आया तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.


Also Read-

पकड़ा गया PM मोदी का एक और झूठ, लोगों ने कहा- फेंकना बंद करो साहब

India China Tension: झूठ बोल रही मोदी सरकार, सिर्फ दो वर्षों में 1 हज़ार से अधिक बार घुसपैठ कर चुका है ड्रैगन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *