X Bannd in Pakistan: पाकिस्तान में पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिबंध लगा हुआ है. 17 फरवरी से पाकिस्तान में एक्स के इस्तेमाल पर रोक लगी हुई है. ये प्रतिबंध क्यों लगा है और कब तक लगा रहेगा, पाकिस्तान सरकार ने अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. उमर सैफ और पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं जारी किया है. एक्स पर प्रतिबंध से पाकिस्तान के लोगों को अपनी बातें और जानकारी साझा करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
बता दें कि गुरुवार (23 फरवरी) को सिंध हाई कोर्ट ने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण से एक्स की सेवाओं को दोबारा जारी करने का आदेश दिया था. हालांकि अभी तक पीटीए ने एक्स पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आदेश नहीं जारी किया.
Also Read-
प्रधानमंत्री मोदी ‘चंदे का धंधा’ कर रहे हैं, राहुल गांधी ने खोली पोल
UP में क्यों प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवा, कहां हुई है धांधली, जानें सारी सच्चाई