सपा-कांग्रेस गठबंधन और सीट बंटवारे पर यूपी विधायक और अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल के सुर बदले बदले दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग इंडिया का हिस्सा हैं, ऐसे में सपा और कांग्रेस का गठबंधन होने से उसे ही धार मिलेगी. उन्होंने कहा कि वो और किसी को वोट नहीं करेंगी.
पल्लवी पटेल ने आगे कहा कि गठबंधन में कौन शामिल होगा और नहीं, यह तय करने का अधिकार अखिलेश यादव को है. उन्होंने एक बार फिर साफ़ करते हुए कहा कि मैं पीडीए के साथ हूं और राज्यसभा चुनाव में उसी के अनुसार मतदान करूंगी.
वोट करने का किया एलान
बता दें कि सपा की तरफ से राज्यसभा चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों का एलान किया गया थ, जिस पर उन्होंने प्रत्याशियों के चयन में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा था कि वोट नहीं करेंगी. अब उन्होंने वोट करने का एलान कर दिया है और कहा है कि वो सिर्फ पीडीए उम्मीदवार को ही समर्थन देंगी.
सपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए जया बच्चन, आलोक रंजन और रामलालजी सुमन को उम्मीदवार बनाया है. प्रत्याशियों को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी ने भी नाराजगी जताई थी और महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सपा छोड़कर नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव साफ्ट हिंदुत्व का समर्थन करते हैं.