Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav

‘संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं…’, तेजस्वी यादव का PM मोदी पर निशाना

Share this news :

Tejashwi Yadav: राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार (27 मई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुस्लिम समाज को लेकर एक डाटा साझा किया और पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम ओबीसी जातियों की केंद्रीय सूची है, जिन्हें गुजरात में पिछड़े वर्ग में आरक्षण मिलता है. हाँ! उसी गुजरात में जहां नरेंद्र मोदी 13 वर्षों तक सीएम रहे है.

‘आरक्षण का आधार सामाजिक पिछड़ापन’

अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा कि यह जानकारी प्रधानमंत्री के साथ साथ गोदी मीडिया के अज्ञानियों के लिए भी है जो केवल व्हाट्सएप ज्ञान के आधार पर आजकल न्यूज पढ़ते है, इंटरव्यू करते है तथा भ्रम, नफरत एवं अफवाह फैलाते है. ये लोग नहीं जानते कि हमारे संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है.

सम्राट चौधरी पर किया पलटवार

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस बीच सम्राट चौधरी के राहुल गांधी को भ्रष्टाचारियों का सरदार बताने वाले बयान पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इनकी भाषा नफरत की है. तेजस्वी ने आगे कहा कि चुनाव को चुनाव के तरीके से लड़ना चाहिए. वैसे ये लोग लड़ नहीं रहे हैं. यह हार की भाषा है, बौखलाहट की भाषा है.


Also Read-

‘ये झारखंड-दिल्ली नहीं, बिहार है’, PM मोदी के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- बिहारी गुजराती से नहीं डरता

CM केजरीवाल में दिख रहे कैंसर के लक्षण, AAP ने की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग

प्रज्वल रेवन्ना को होगी उम्रकैद, मिलीं 50 से ज्यादा विक्टिम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *