कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने यूपी की डबल इंजन वाली सरकार को ‘जंगलराज की गारंटी’ बताया है. राहुल गांधी ने इस दौरान देश की मीडिया पर भी सवाल उठाया है.
कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि भाजपा और मोदी मीडिया मिल कर कैसे ‘झूठ का कारोबार’ कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था उसका सबसे बड़ा उदाहरण है. कहीं पेड़ से लटके नाबालिग बहनों के शव मिल रहा है तो कहीं इंटों से कुचल कर हत्या की वारदात देखने को मिल रही है.
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि यूपी में एक तरफ जहां भाजपाइयों द्वारा IIT-BHU जैसे कैंपस में गैंग रेप का दुस्साहस देखने को मिला, तो कहीं न्याय न मिलने के कारण महिला जज आत्महत्या को मजबूर दिखी. ये उस प्रदेश का हाल है जिसकी कानून व्यवस्था का गुणगान करते मोदी मीडिया थकता नहीं है.
यूपी में जर्जर कानून व्यवस्था: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने रामपुर की घटना का जिक्र करते कहा भाई कि हाल ही में रामपुर में अंबेडकर स्मारक की मांग पर 10वीं की परीक्षा देकर लौटते दलित छात्र की हत्या यूपी की जर्जर कानून व्यवस्था का सबसे वीभत्स उदाहरण है. आगे कांग्रेस नेता ने अपनी पार्टी के कार्यकर्तओं से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपाई तंत्र और अपराधियों के इस गठबंधन के खिलाफ आज हर ज़िले, हर तहसील में विरोध प्रदर्शन कर न्याय की आवाज़ बुलंद करेंगे. मोदी मीडिया द्वारा गढ़ी गई झूठी छवि से बाहर निकल कर अब सच्चाई देखने का वक्त है.
कानपुर में दो नाबालिग बहनों की हत्या
गौरतलब है कि यूपी के कानपुर में दो नाबालिग बहनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों के शव पेड़ पर फंदे से लटके हुए थे. उनके परिजन ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते हैं. उन्होंने ठेकेदार और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.