Dr. Manmohan Singh

Dr. Manmohan Singh

‘भारत में प्रेम, शांति, भाईचारा और सद्भाव को एक मौका दें’, डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब की जनता से की अपील

Share this news :

Manmohan Singh Letter: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान से पहले पंजाब के लोगों के नाम एक पत्र लिखा है. कांग्रेस मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने गुरुवार (30 मई) को डॉ. मनमोहन सिंह के इस पत्र को सार्वजनिक किया. पत्र में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह चुनाव हमारे पास यह सुनिश्चित करने का आखिरी मौका है कि लोकतंत्र और हमारे संविधान को भारत में तानाशाही कायम करने की कोशिश कर रहे निरंकुश शासन के बार-बार होने वाले हमलों से बचाया जाए.

किसान आंदोलन पर बोले सिंह

डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने पत्र (Manmohan Singh Letter) में किसान आंदोलन का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है, पिछले दस सालों में भाजपा सरकार ने पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 750 किसान, जिनमें से ज्यादातर पंजाब से थे, दिल्ली की सीमाओं पर महीनों तक इंतजार करते हुए शहीद हो गए. जैसे कि लाठियां और रबर की गोलियां पर्याप्त नहीं थीं, प्रधान मंत्री ने संसद की दहलीज पर हमारे किसानों को आंदोलनजीवी और परजीवी कहकर मौखिक रूप से हमला किया. उनकी एकमात्र मांग उनसे परामर्श किए बिना उन पर थोपे गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की थी.

पंजाब की जनता से की ये अपील

डॉ. सिंह ने पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा कि भारत में प्रेम, शांति, भाईचारा और सद्भाव को एक मौका दें. मैं पंजाब के प्रत्येक मतदाता से विकास और समावेशी प्रगति के लिए मतदान करने की अपील करता हूं. मैं सभी युवाओं से सावधानी बरतने और उज्जवल भविष्य के लिए मतदान करने की अपील करता हूं. केवल कांग्रेस ही विकासोन्मुखी प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है, जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की जाएगी.

राहुल गांधी ने साझा किया खत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के इस पत्र को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया है. पत्र शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी और भाजपा ने पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को लगातार जख्म दिए हैं. कांग्रेस की गारंटियां पंजाब समेत पूरे देश के जख्मों के लिए मरहम का काम करेंगी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने पंजाब की जनता से एक भावुक अपील की है.”


Also Read-

‘उन्हें अब मुसलमानों को निकालना है’, फारुक अब्दुल्ला का CM योगी पर निशाना

अगर नवीन बाबू सच में BJP के खिलाफ हैं, तो…’,ओडिशा में बोले राहुल गां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *