हरियाणा के बहादुरगढ़ में रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. लोग राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं इस बीच नफे सिंह के बेटे ने बयान दिया है कि उन्हें शक है कि उनके पिता की हत्या में बीजेपी के लोकल नेताओं का हाथ है.
हत्यारों ने की 50 राउंड फायरिंग
बता दें कि रविवार (25 फरवरी) की शाम बहादुरगढ़ में पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नफे बहादुरगढ़ के पास बराही रेलवे फाटर बंद होने की वजह से रुके हुए थे. तभी आई-10 कार में आए हमलावर उनकी फॉर्च्यूनर के पास पहुंचे. इसके बाद हत्यारों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की जिसमें नफे सिंह के साथ उनके सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई. इस दौरान उनके 3 निजी सुरक्षागार्डों को भी चोटें आई हैं.
नफे सिंह की हत्या से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें हत्यारों को सफेद रंग की कार में बैठा देखा जा सकता है. वीडियो में कार का ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पूर्व विधायक नफे सिंह की हत्या के दौरान गाड़ी उनके भांजे राकेश उर्फ संजय सिंह चला रहे थे. राकेश की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी के पूर्व MLA नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे सतीश नंबरदार, राहुल, कमल और गौरव के खिलाफ हत्या समेत 8 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
बेटा बोला- हत्या में बीजेपी नेताओं का हाथ
इस बीच नफे सिंह के बेटे ने कहा है कि वह अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे जब तक पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं लेती. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे शक है कि मेरे पिता की हत्या में बीजेपी के लोकल लीडर्स का हाथ है. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन चुप बैठी है और मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा नहीं मिल रही है. राठी के बेटे का कहना है कि राठी पिछले पांच साल सुरक्षा की मांग कर रहे थे.
कांग्रेस सांसद ने की सीएम के इस्तीफे की मांग
वहीं नफे सिंह राठी की हत्या पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नहीं है. नफे सिंह ने दो बार शिकायत दर्ज कराई थी और हमले की आशंका भी व्यक्त की थी. लेकिन भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के मामले में असफल हुई है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
Also Read-
UP: सेल्फी लेते वक्त पत्नी ने पति को नहर में दिया धक्का, लोगों ने बचाई जान