Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार (19 मई) को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए पीएम मोदी का रिटायरमेंट जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वो प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ भी बुलवा सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की जुबान पर बस एक शब्द और लाना बाकी है, और वो है- बेरोजगारी.
फिर दी बहस की चुनौती
राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी को एक बार फिर बहस करने के लिए चुनौती दी और कहा कि वो इसके लिए तैयार हैं पर पीएम मोदी नहीं तैयार हैं. उन्होंने कहा, “एक हफ्ता हो गया जब मैंने प्रधानमंत्री जी के साथ बहस का निमंत्रण स्वीकार किया था. अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. वो बस ‘मित्र मीडिया’ के पारिवारिक माहौल में ‘स्क्रिप्टेड इंटरव्यूज’ देने में व्यस्त हैं. क्यों मोदी जी, असली मुद्दों पर बात करने में डर लगता है क्या?”
‘पीएम मोदी नहीं दे पाएंगे मेरे सवालों के जवाब’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी से बहस को लेकर कहा कि पीएम मोदी जी कभी बहस नहीं करेंगे. मैं उनसे पूछूंगा कि आपका अडानी से क्या रिश्ता है, वो वहीं फंस जाएंगे. फिर पूछूंगा कि इलेक्टोरल बॉन्ड का धंधा क्या है. इसी में नरेंद्र मोदी फंस जाएंगे, वहीं डिबेट खत्म. काले कानून और किसानों पर पूछूंगा. कोरोना में लोग मर रहे थे, गंगा में लाशों के ढेर थे तो लोगों को थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने को क्यों कहा. चीन की शी जिनपिंग को झूला झुलाया और वो दिल्ली के बराबर जमीन ले गया.
Also Read-
जम्मू-कश्मीर में एक घंटे में दो आतंकी हमले, राजस्थान के कपल को मारी गोली, बीजेपी नेता की हत्या
क्वालिटी टेस्ट में फेल पतंजली की सोनपापडी, असिस्टेंट मैनेजर सहित 3 को जेल, जुर्मा