योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है. अभ्यार्थियों के तेज होते प्रदर्शन को देखते हुए सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान करते हुए कहा कि यह परीक्षा रद्द की जा रही है. छह महीने के भीतर दोबारा एग्जाम कराया जाएगा.
सरकार को झुकना पड़ा: प्रियंका गांधी
गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आवाज उठाई थी. अब सरकार द्वारा परीक्षा रद्द किए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि युवाओं की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हो गई.
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि कल तक सरकार में बैठे लोग पेपर लीक को झुठलाने की कोशिश में बयानबाजी कर रहे थे. जब युवाओं की शक्ति के सामने इनका झूठ नहीं टिका तो आज परीक्षा रद्द कर दी. यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक होना भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का सबूत तो है ही, उससे ज्यादा गंभीर है सरकार का बेपरवाह और भटकाऊ रवैया.
छात्रों और अध्यापकों को धमकाने-डराने की कोशिश हुई
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने पहले माना ही नहीं कि पेपर लीक हुआ. फिर छात्रों और अध्यापकों को धमकाने-डराने की कोशिश की, भ्रम फैलाने वाली बयानबाजी की. नतीजा ये है कि पेपर लीक करने वाले सरगना आजाद घूम रहे हैं. पूरा घटनाक्रम ये दिखाता है कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति नहीं, बल्कि अपनी छवि और परीक्षा माफिया को बचाने के प्रति गंभीर है. सरकार जल्द से जल्द नई तारीख की घोषणा करे और सुनिश्चित करे कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा.