UP: यूपी के रामपुर में 28 फरवरी को एक दलित युवक सुमेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सुमेश की हत्या यूपी पुलिस ने की. सुमेश की हत्या के बाद उसके परिजनों ने शव को भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के नीचे रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उठाई आवाज
विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने सुमेश की हत्या पर शोक जताया है और न्याय की मांग की है. यूपी पुलिस की बर्बरता के विरोध में कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन राजेश लिलोठिया के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने राजेश लिलोठिया और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
भीमराव की तस्वीर लगाने पर विवाद
मामला रामपुर के मिल्क थाना क्षेत्र के सिलाई बाड़ा गांव का है. यहां एक स्थान पर भीमराव की तस्वीर लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दलित समाज के लोगों ने यहां भीमराव की तस्वीर लगा दी और वहां उनकी मूर्ति स्थापित करना चाहते थे. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि यह खाद का गड्ढा है और वह ग्राम समाज की जगह है.