टीम इंडिया ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को 192 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
एक समय मुश्किल में थी टीम इंडिया
हालांकि, एक समय भारत ने सिर्फ 120 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने 77 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. गिल 52 और जुरेल 39 रनों पर नाबाद लौटे.
रोहित शर्मा ने खेली 55 रनों की पारी
भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल नाबाद लौटे. मैच में जहां चौथे दिन अपनी हार देखकर जेम्स एंडरसन रोहित शर्मा से भिड़ते नजर आए तो दूसरी ओर कई बार ऐसा हुआ कि बिना बात के इंग्लिश खिलाड़ी अपील करते दिखे।.
बेन फोक्स का वो टप्पा कैच भी इस मैच में छाया रहा, जो उन्होंने यशस्वी जायसवाल का लपका था. हालांकि, आखिरी सच यही है कि भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह के बिना भी मैदान मार लिया. सीरीज का आखिरी मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जो 7 मार्च से शुरू होगा.
सरफराज खान रहे फेल
लंच के बाद रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हुए तो सरफराज खान अगली ही गेंद पर बल्ले का ऐज दे बैठे और खाता नहीं खोल पाए. इसके बाद ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और सिंगल-डबल्स से पारी रोटेट करते हुए भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.आखिरी में शुभमन गिल ने 2 छक्के उड़ाए तो ध्रुव कहां कम थे. उन्होंने भी चौका जड़ा.