Balrampur Hospital: लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती एक बच्ची को एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी जब बच्ची के परिजनों को हुई तो मौके पर हंगामा शुरु हो गया. मामला जब बढ़ा तो शनिवार 4 मई को यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल में तैनात सिस्टर इंचार्ज समेत कुल 6 नर्सों को ड्यूटी से हटा दिया.
जांच के लिए कमेठी गठित
मामले की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. शुरुआती जांच के आधार पर एक सिस्टर इंचार्ज समेत कुल 6 नर्स को ड्यूटी से हटा दिया गया है. कमेटी की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
दिसंबर में एक्सपायर हो चुका था इंजेक्शन
लखनऊ के अलीगंज में रहने वाले सूरज की 10 साल की बेटी खुशी को पिलीया हुआ है. इमरजेंसी के बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में दिखाया गया था. जहां बाल रोग विभाग में उसका इलाज चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को सुबह अस्पताल (Balrampur Hospital) के स्टाफ ने खुशी को एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगा दिया. यह देख परिजनों ने विरोध जताया और शिकायत दर्ज कराई.
मौके पर पहुंचे अफसरों ने जब छानबीन की तो पता चला कि बच्ची को एक्सपायर इंजेक्शन लगा है. बच्ची को लगाई गई इंजेक्शन की मैन्युफैक्चरिंग डेट जनवरी 2022 की थी और यह दिसंबर 2023 में ही एक्सपायर हो चुकी थी.
Also Read-
‘जहां भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा, वहां BJP ने…’, प्रियंका गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में दूसरा लुकआउट नोटिस जारी, पिता-पुत्र पर किडनैपिंग का भी केस दर्ज