UP Police: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है. अभ्यार्थियों के तेज होते प्रदर्शन को देखते हुए सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा. बढ़ते प्रेशर को देखते हुए खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द किया जा रहा है. साथ ही छह महीने के भीतर दोबारा एग्जाम कराया जाएगा .
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.
इसके अलावा समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा – 2023 की भी जांच कराने की बात कही है. सूत्रों के अनुसार एसटीएफ की रडार पर परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले हैं. इस मामले में अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
आरओ/एआरओ परीक्षा की शिकायतों की होगी जांच, मांगे सबूत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा – 2023 से जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का निर्णय लिया है. इस सिलसिले में अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक ने आदेश जारी किया है.