समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने खुद की अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई है. स्वामी ने अपनी पार्टी का नाम आरएसएसपी रखा है. वे खुद अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी नई पार्टी इंडिया गठबंधन का सहयोग करेगी. साथ ही वह सीट साझेदारी पर भी बात करेगी.
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से नाराजगी के बाद खुद की पार्टी की नींव रखी है. मालूम हो कि समाजवादी पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और सपा ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 17 सीटें लड़ने के लिए दी हैं. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्या को इंडिया गठबंधन को जगह मिल पाना मुश्किल लग रहा है.
इंडिया अलायंस के साथियों से बात करूंगा: स्वामी प्रसाद मौर्य
हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम इंडिया अलायंस को मजबूत करेंगे और साथ ही साथ किन सीटों पर लड़ना है और किन पर नहीं लड़ना है, इस पर आगे चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि मुझे इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी आज ही मिली है इसलिए पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर मैं इंडिया अलायंस के साथियों से बात करूंगा.
स्वामी प्रसाद मौर्य लंबे समय से बसपा की राजनीतिक करते रहे थे और उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे. लेकिन 2017 में पाल बदलकर बीजेपी में चले गए और 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले सपा ज्वाइन कर लिया. लेकिन सपा पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्होंने बीते 13 फ़रवरी को महसचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया.