Rahul Gandhi: शुक्रवार (23 फरवरी) को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर से हमला बोला. राहुल ने पीएम मोदी को फिल्म के वसूली भाई जैसा बताते हुए कहा कि वह चंदे का धंधा कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “क्या आपको प्रधानमंत्री की ‘चंदा दो, बेल और बिजनेस लो’ योजना के बारे में पता है? देश में प्रधानमंत्री ‘वसूली भाई’ की तरह ED, IT और CBI का दुरुपयोग कर ‘चंदे का धंधा’ कर रहे हैं.”
एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वसूली एजेंट बन चुकी एजेंसियों की जांच में फंसी 30 कंपनियों ने भाजपा को जांच के दौरान 335 करोड़ का चंदा दिया. चंदे का धंधा इतनी बेशर्मी से चल रहा है कि MP की एक डिस्टिलरी के मालिकों ने बेल मिलते ही भाजपा को चंदा दिया.
आगे कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि मित्र की कंपनी को बेईमानी से फायदा और बाकियों के लिए अलग कायदा. मोदी राज में भाजपा को दिया ‘अवैध चंदा’ और ‘चुनावी बॉन्ड’ ही ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की गारंटी है.
Also Read-