यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थी निराश और गुस्से में हैं. अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि नकल करने वाले गिरोह और उससे जुड़े लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए. इसके साथ ही पुनः परीक्षा कराए जाने की मांग करते हुए राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं.
अत्याचार कर रही भाजपा
इस बीच विपक्ष भी लाखों अभ्यर्थियों के साथ सुर में सुर मिला रहा है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने वाली भाजपा के नेता दिल्ली में किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं.
नौजवान परेशान है
उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा लीक कराई गई है. नौजवान परेशान है. अखिलेश यादवे ने कहा कि परीक्षा का पेपर लीक क्यों हो रहा है. कहीं उसे लीक तो नहीं कराया जा रहा है. राष्ट्रवादी सरकार वही जो किसान और नौजवानों को खुशहाल बनाए.
एक ही नारा
पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने “एक ही नारा एक ही नाम री एग्जाम… री एग्जाम…’ लगा रहे हैं. इस पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए एक अभ्यर्थी ने कहा कि हम लोगों ने कड़ी मेहनत की और अब पेपर लीक की बातें सामने आ रही हैं. अगली भर्ती के लिए हम लोगों की उम्र भी निकल जाएगी, इसलिए पेपर लीके के पीछे जो भी लोग हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.