Farmer Death: किसान आंदोलन का आज 11वां दिन है. आज किसान दर्शन सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इसी के साथ किसान आंदोलन में मौतों की संख्या 7 हो चुकी है. किसान दर्शन सिंह की उम्र 62 साल थी. बताया जा रहा है कि दर्शन बठिंड़ा के अमरगढ़ के रहने वाले थे. उनकी मौत राजिंदरा अस्पताल पटियाला में हुई है.
दर्शन सिंह की मौत की सूचना मिलने पर किसान नेता सरवण सिंह पंधेर रजिंदरा अस्पताल पहुंचे. बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का इलाज भी इसी अस्पताल में हो रहा है.
आज मना रहे ब्लैक डे
आंदोलन कर रहे किसानों ने आज ब्लैक डे मनाने की घोषणा की है. किसान शुभकरण सिंह की मौत के विरोध में देशभर में आज ब्लैक डे मनाएंगे. बता दें कि शुभकरण सिंह की मृत्यु (Farmer Death) हरियाणा पुलिस की गोली लगने से हुई है. किसान अब इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को साढ़े 4 घंटे की बैठक के बाद किसानों ने यह फैसला लिया.
दूसरी तरफ हरियाण में अमृतसर के गोल्डन गेट पर किसानों ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन सुरक्षा बलों की तरफ से फायरिंग और शुभकरण सिंह की मौत के विरोध में हो रहा है. इस दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया.
Also Read-
किसान नेताओं पर नहीं लगेगा NSA, हरियाणा सरकार ने बदला फैसला
भारत सरकार के आदेशों पर अकाउंट किए जा रहे बंद, एक्स ने खुद किया खुलासा, कहा- सरकार गलत कर रही