घरेलू उपभोग व्यय सर्वे (एचसीईएस) साल 2022-23 की रिपोर्ट जारी की गई है जिसके आधार पर नीति आयोग (Niti Ayog) के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा है कि देश में गरीबी घटकर पांच फ़ीसद हो गई है. जिसपर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीवीआर सुब्रमण्यम के दावों को फर्जी बताया है.
सचिन पायलट ने कहा है कि सरकार लोगों के बीच भ्रम फैला रही है. गरीब और गरीब हुए हैं और अमीर और अमीर हुए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सचिन पायलट ने ये भी कहा कि गरीब और अमीरों के बीच की खाई बढ़ी है. यहां तक कि मध्यमवर्गीय लोगों को भी अपना जीवन यापन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. बेरोज़गारी अपने उच्चतम स्तर पर है.
उन्होंने आगे कहा कि डेटा को तोड़ मरोड़ कर पेश करना और ये कहना कि गरीबी केवल पांच फ़ीसद है, ये ग़लत है. ये इस देश की सच्चाई नहीं है. आपको देश के अलग-अलग हिस्सों में जाना चाहिए और देखना चाहिए कि लोग किस स्थिति में रह रहे हैं. किसान हों या मज़दूर, सभी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. चुनाव से पहले सरकार लोगों के लिए एक रंगीन तस्वीर पेश कर रही है जो सच्चाई से कोसों दूर है.