Pakistan: महिला के पहनावे को लेकर ईशनिंदा का आरोप, पुलिस ने भीड़ से बचाया, जानें पूरा मामला

Share this news :

पाकिस्तान में ईशनिंदा से जुड़े मामले आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. अब रविवार को भी कुछ इसी से जुड़ा एक मामला देखने को मिला, जब लाहौर में रविवार को भीड़ ने एक महिला को उसके कपड़ों के चलते घेर लिया. भीड़ का आरोप था कि महिला ने जो कपड़े पहन रखे हैं, उस पर कुरान की आयतें लिखी हुई हैं. ऐसे में बवाल बढ़ गया.

कुरान की आयत को लेकर बढ़ा बवाल

हालांकि बाद में स्थानीय जानकारों ने पुष्टि की कि महिला के कपड़ों पर कुरान की कोई आयत नहीं लिखी हुई है. पुलिस अधिकारी बानो नकवी की समय पर की गई कार्रवाई के चलते महिला को गुस्साई भीड़ से बचाया जा सका. दरअसल, महिला अपने पति के साथ बाजार में खरीदारी कर रही थी. महिला के कपड़ों पर अरबी अक्षरों में कुछ शब्द लिखे थे, जिसे गुस्साई भीड़ ने उन पर ईशनिंदा का आरोप लगाया.

वीडियो हो रहा वायरल

कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग जुटने शुरू हो गए और उन्होंने महिला और उसके पति को परेशान करना शुरू कर दिया.हालात बिगड़ने पर महिला ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने धर्म के जानकार लोगों की मदद से मामले को शांत करवाया. इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें महिला डरी सहमी एक रेस्टोरेंट में बैठी हुई है और भीड़ में से कुछ लोग उसे मारने तक की धमकियां दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *