- MP: डिंडौरी में बड़ी दुर्घटना
- एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत, 20 लोग घायल.
- वाहन में 35 लोग सवार थे.
- पुलिस ने पिकअप मालिक अजमेर टेकाम को हिरासत में लिया
- हादसे के वक्त अजमेर ही गाड़ी चला रहा था
- मृतकों के परिजनों को मिलेगी चार लाख रूपए की सहायता
मध्य प्रदेश (MP) के डिंडौरी में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. गुरुवार सुबह के करीब 3-4 बजे बिछिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हुए हैं. घटना के वक्त वाहन में कुल 35 लोग सवार थे. मृतकों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पिकअप के मालिक अजमेर टेकाम को हिरासत में ले लिया है. दुर्घटना के वक्त अजमेर ही वाहन चला रहा था. कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिकअप अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव गई थी. वहां से लौटते वक्त एक टर्निंग पर पिकअप पलटकर 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी.
कलेक्टर विकास मिश्रा के मुताबिक, पिकअप का बीमा और फिटनेस एक्सपायर हो चुका था. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि पिकअप वाहन माल ढोने के काम आता है. इससे सवारी ढोने की अनुमति नहीं होती है.
CM डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. वहीं कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने मृतकों के परिजन को जिला प्रशासन की और से 20 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.
Also Read-