Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार (16 मई) को यूपी की राजधानी लखनऊ में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ब्रहमाण्ड की सबसे झूठी पार्टी है और इनके झूठ दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अब जनता इनके झूठ को जान गई है और उन्हें स्वीकार नहीं किया जा रहा है.
क्या बोले अखिलेश यादव?
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी यूपी, दिल्ली और पंजाब की 99 सीटों पर ही उलझ के रह गई है. उन्होंने कहा कि यहां सबसे बड़ी हार भाजपा की होने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान के साथ साथ हम संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
सपा अध्यक्ष (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जो देश का माहौल है, भाजपा 4 चरणों में चारों खाने चित्त हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि अब वह (बीजेपी) स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि 143 सीटों से ज्यादा नहीं जीत रहे हैं, 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीटों के नीचे पहुंचा देगी.
केजरीवाल ने किए बड़े दावे
वहीं, सीएम केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बीजेपी अगर चुनाव जीतती है तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी 2-3 महीने के भीतर योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से भी हटाने वाली है.
Also Read-
17 साल में 33 गुना बढ़ा PM मोदी का बैंक बैलेंस, 25 गुना हुई संपत्ति
‘योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाने वाली है BJP’, लखनऊ पहुंच अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा