Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

‘ये लोग गौमाता की बात करते हैं, लेकिन…’, BJP पर प्रियंका गांधी का तीखा हमला

Share this news :

Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार (16 मई) को बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग गौमाता की बात करते हैं, लेकिन रायबरेली के गौशालाओं में गाय के लिए चारा-पानी और छप्पर तक नहीं है. गाय धूप में लेटी रहती है, चारा-पानी न होने से उनकी मौत हो जाती है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी जितनी भी नीतियां हैं, सब बड़े-बड़े खरबपतियों के लिए हैं.

क्या बोलीं प्रियंका गांधी?

प्रियंका गांधी ने कहा, “अब 10 सालों से केंद्र में मोदी जी की सरकार है. इन 10 सालों में आपके जीवन में क्या तरक्की आयी है. 45 सालों में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. 70 करोड़ लोग बेरोजगार हैं. 30 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. आज ये परिस्थिति है कि आप अपने बच्चों को पढ़ाओ- लिखाओ, तब भी इनको रोजगार मिलना मुश्किल है. जितनी भी मोदी जी की नीतियां हैं, वो सब बड़े-बड़े खरबपतियों के लिए हैं. 10 सालों में रोजगार नहीं बने, 10 सालों में किसानों की खेती से कमाई कम होती गई. खेती के सारे सामानों पर टैक्स डाल दिया.”

‘किसानों का कर्जा नहीं होता माफ’

कांग्रेस नेता (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि मोदी सरकार में चंद पूंजीपतियों के लाखों-करोड़ों रुपये माफ हो जाते हैं, लेकिन एक गरीब किसान 50 हजार रुपए न चुका पाए, तो उसे खुदकुशी करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान खाद लेने के लिए कई दिनों तक लाइन में खड़ा रहता है और लाइन में खड़े-खड़े उसकी मौत हो जाती है. लेकिन प्रधानमंत्री उस किसान का एक रुपया कर्ज माफ नहीं करते.


Also Read-

‘भाजपा 4 चरणों में चारों खाने चित्त हो गई है’, सीएम केजरीवाल संग PC में बोले अखिलेश यादव

Viral Video: स्मृति ईरानी से नाराज अमेठी की जनता, सबक सिखाने की खायी कसमें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *