Shyam Rangeela Nomination

Shyam Rangeela Nomination: PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिला श्याम रंगीला को पर्चा

श्याम रंगीला को नहीं मिला नामांकन फॉर्म, वाराणसी सीट से PM मोदी के खिलाफ लड़ रहे चुनाव

Share this news :

Shyam Rangeela Nomination: वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे कॉमेडियन श्याम रंगीला को नामांकन फॉर्म नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए उन्होंने वाराणसी जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में उचित कार्रवाई कर वाराणसी जिला प्रशासन को उचित दिशानिर्देश जारी करने को कहा है.

कॉमेडियन ने बतायी ये वजह

कॉमेडियन श्याम रंगीला (Shyam Rangeela Nomination) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, “वाराणसी में नामांकन फॉर्म प्राप्त करने की प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गई है कि फॉर्म लेना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है. घंटों लाइन में लगने के बाद चुनाव कार्यालय से कहा गया कि आप दस प्रस्तावकों के आधार कार्ड की कॉपी (हस्ताक्षर समेत) और उनके फोन नंबर पहले दीजिए तभी फॉर्म के लिये ट्रेजरी चालान फॉर्म मिलेगा. जबकि ऐसा कोई प्रावधान चुनाव आयोग के नियमों में नहीं है. मैं माननीय चुनाव आयोग से प्रार्थना करता हूं कि वो वाराणसी जिला प्रशासन को उचित दिशानिर्देश देकर, इस देश के लोकतंत्र में हमारे विश्वास को मजबूती दें.”

14 मई है नामांकन की आखिरी तारीख

बता दें कि यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट पर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है. इस सीट पर पीएम मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस-सपा ने अजय राय को इस सीट पर चुनावी मैदान में उतारा है. बसपा की तरफ से अतहर जमाल लारी को टिकट मिला है. वाराणसी सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी.


Also Read-

‘एक नेता और जनता के बीच में कैसा रिश्ता होता है, यह सीख मुझे अपने पिताजी से मिली है’,राजीव गांधी को याद कर भावुक हुईं प्रियंका गांधी

केजरीवाल की जमानत पर इंडिया गठबंधन में खुशी का माहौल, अखिलेश समेत तमाम नेताओं ने कहा- ‘यह सत्य की जीत’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *