Sonia Gandhi

Sonia Gandhi

Video: सोनिया गांधी का देश की महिलाओं के नाम संदेश, कहा- ‘यह हाथ आपके हालात बदलेगा’

Share this news :

Sonia Gandhi Video: लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के मतदान के बीच सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने महिलाओं के नाम एक संदेश दिया है. वीडियो संदेश के जरिए सोनिया गांधी ने कहा कि महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही महिलाओं के लिए कांग्रेस महालक्ष्मी योजना लेकर आई है, जिसके तहत कांग्रेस हर साल गरीब परिवार की एक महिला को 1 लाख रुपए देगी. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस का हाथ उनके साथ है.

क्या बोलीं सोनिया गांधी?

कांग्रेस ने सोनिया गांधी का यह वीडियो (Sonia Gandhi Video) अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में सोनिया गांधी ने कहा, “नमस्ते मेरी प्यारी बहनों, स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हालांकि आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं. उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी गारंटी लेकर आई है. कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना में हम गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए देंगे.”

‘यही हाथ आपको हालात बदलेगा’

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही हमारी गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है. चाहे मनरेगा हो, सूचना का अधिकारी हो, शिक्षा का अधिकार हो या भोजन सुरक्षा, हमारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है. उन्होंने आगे कहा कि महालक्ष्मी योजना हमारे इस काम को आगे बढ़ाने की सबसे नई गारंटी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यही हाथ आपके हालात बदलेगा.


Also Read-

‘हम कुछ नहीं करते तो आप देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते’, पीएम मोदी पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे

‘मुझे नहीं लगता PM मोदी अपना बनाया नियम खुद तोड़ेंगे’, उम्र को लेकर बोले CM अरविंद केजरीवाल

‘खुद के बारे में इतना बोलती हैं कि…’, बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह ने बोला हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *