Tej Pratap Yadav

Tej Pratap Yadav

‘जवानों की शहादत का जिम्मेदार कौन…’, पुंछ आतंकी हमले को लेकर तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Share this news :

Tej Pratap Yadav: राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार, 6 मई को प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी को 4 मई को जम्मू-कश्मीर के पूंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में जवान की शहादत का जिम्मेदार ठहराया. साथ ही तेज प्रताप ने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ आपस में लड़ाया है और हिंदू-मुस्लिम में मतभेद पैदा किया है.

क्या बोले तेज प्रताप यादव?

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शहीद किनके वजह से हुए… मोदी जी की वजह से हुए. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पहले कहां कोई शहीद होता था. बता दें कि शनिवार शाम को पुंछ में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर आतंकी हमला हो गया. इस हमले में 5 जवान घायल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक, घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया.

चरणजीत सिंह चन्नी ने भी साधा निशाना

वहीं एक दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने यहां तक कहा था कि पुंछ में हुआ आतंकी हमला पूर्व नियोजित था और बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए यह स्टंट किया था. सीएम चन्नी ने कहा था, जब चुनाव आते हैं, तो भाजपा को जीताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं. ये पूर्व नियोजित हमले हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं हैं है. लोगों को मारना और उनके शवों के साथ खेलना, भाजपा यह जानती है.


Also Read-

Amethi: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, कार्यकर्ताओं के साथ भी मारपीट

अखिलेश यादव ने बीजेपी से पूछे 109 सवाल, कहा- जनता झूठी सरकार को उखाड़ फेंकेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *