Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav

बिहारवासियों की आशाओं को केवल 5 किलो अनाज में ही क्यों तौलते हैं, तेजस्वी ने PM मोदी पूछे सवाल

Share this news :

Tejashwi Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उनसे सात सवाल पूछे हैं. तेजस्वी ने कहा है कि आप इस चुनाव में 11वीं बार बिहार आ रहे है तो आप मेरे बिहार और प्यारी जनता के सवालों का जवाब भी अवश्य ही दीजिए. बिहार एकालाप कतई पसंद नहीं करता. उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि आपने 10 सालों में बिहार से जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा आप पूरा क्यों नहीं कर पाए? क्यों आप अब अपने ही वादों पर कुछ नहीं बोलते हैं? बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज शाम पटना आएंगे और मंगलवार को दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

तेजस्वी यादव ने पूछे 7 सवाल

राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के लिए प्रधानमंत्री मोदी के विजन को लेकर सवाल किया और कहा कि बिहार के विकास के लिए आपकी क्या योजना है? उन्होंने कहा कि आप ना ही अपने ही कार्यकाल के 10 साल पीछे की बात कर रहे हैं और ना ही आगे की योजनाओं पर कोई बात कह रहे हैं.

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने एक अन्य सवाल में पीएम से पूछा कि आप बिहारवासियों की आशाओं और अपेक्षाओं को केवल 5 किलो अनाज में ही क्यों तौलते हैं? देश के सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती लोग बिहार के ही है. ऐसी बात कर आप बिहारियों की तौहीन करते है क्या?

पूराने वादे दिलाए याद

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि आपको शायद याद ना हो किंतु आदर्श गंगा योजना, नमामि गंगे, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, बुलेट ट्रेन, किसानों की आय दोगुना करना, हर गरीब को पक्का मकान देना, हवाई जहाज में हवाई चप्पल पहनने वाले को बिठाना.. ये सब आपकी ही योजनाएं हैं. आज सभी योजनाएं और वादे धराशायी क्यों पड़े हैं?

उन्होंने एक अन्य प्रश्न में पूछा, “नौकरी के तमाम दावों और प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार के वादे के बावजूद आपके कार्यकाल में नौकरी और रोजगार की स्थिति बद से बदतर क्यों हो गई? क्यों आप नौकरी-रोजगार का नाम तक भूल गए हैं? चुनावों में बेरोजगारी और महंगाई जैसे जनता को कचोट रहे समस्याओं पर बोलने के बजाय हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, संपत्ति-मंगलसूत्र जैसी बचकानी बातें कर के देश की कौन सी समस्या का समाधान कर रहे हैं?”


Also Read-

राहुल गांधी ने हनुमान मंदिर में किया दर्शन, फिर पहुंचे मतदान केंद्र का निरीक्षण करने

वोटिंग से पहले प्रियंका गांधी ने जनता से की अपील, कांग्रेस ने समझाई एक वोट की ताकत

वोटिंग से पहले जनता को राहुल गांधी का खास मैसेज, जानें क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *