Rajiv Gandhi Death Anniversary: मंगलवार (21 मई) को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंगलवार सुबह दिल्ली में राजीव गांधी के समाधि स्थल ‘वीर भूमि’ में सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस नेता सचिव पायलट और पी चितंबरम भी राजीव गांधी की समाधि स्थल पर मौजूद रहे.
राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर अपने पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi Death Anniversary) को याद किया और उनके साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की. राहुल गांधी ने लिखा, “पापा,आपके सपने, मेरे सपने…आपकी आकांक्षाएं, मेरी जिम्मेदारियां. आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा.”
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि.”
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पोस्ट कर कहा, “21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा.”
Also Read-
Kangana Ranaut: कंगना रनौत का जबरदस्त विरोध, काजा में दिखाए गए काले झंडे , लगे ‘गो बैक’ के नारे
ये 4 विचारधारा वाले हिंदू बीजेपी को वोट नहीं दे रहे, प्रशांत किशोर का दावा
अमेठी और रायबरेली में प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार का जबरदस्त असर, दोनों सीटों पर पिछड़ गई बीजेपी