BJP

गूगल पर PM मोदी का प्रचार करने के लिए BJP ने किया खेल, नियमों को रखा ताक पर

गूगल पर PM मोदी का प्रचार करने के लिए BJP ने किया खेल, नियमों को रखा ताक पर

Share this news :

देश की सत्ताधारी पार्टी BJP अपने चुनाव प्रचार के लिए हर तकनीक, हर हथकंड़े अपना रही है. बीजेपी ने पिछले साल गूगल एड (विज्ञापन) पर करीब 22 करोड़ रूपए खर्च किए. ये पैसे भारत की जनता के थे, जिन्हें प्रचार के लिए पानी की तरह बहा दिया गया. अब यह बात सामने आई है कि BJP के 50% से अधिक गूगल वीडियो विज्ञापनों ने विज्ञापन नियमों को तोड़ा है. बाद में उल्लंघन के चलते यह विज्ञापन हटा लिये गए.

बीजेपी ने तोड़े विज्ञापन के नियम

सोमवार (5 मार्च) को कांग्रेस प्रवक्ता नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार का घेराव किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इंटरनेट पर जहां जाओ वहां आत्ममुग्ध PM मोदी नजर आ रहे हैं. यह BJP के विज्ञापनों का कमाल है. पैसा पानी की तरह बह रहा है. पिछले महीने ही BJP ने गूगल वीडियो विज्ञापनों पर 22 करोड़ रुपये खर्च किए, जो पूरे देश में करोड़ों मतदाताओं ने देखे. लेकिन BJP के 50% से अधिक गूगल वीडियो विज्ञापनों ने विज्ञापन नियमों को तोड़ा है, इस उल्लंघन के चलते यह विज्ञापन हटा लिये गए.

गूगल ने छुपाई जानकारी

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि गूगल यह नहीं बताता कि हटाए गए BJP विज्ञापन कौन से हैं और कौन से नियम तोड़े गए थे. हटाए जाने से पहले इन विज्ञापनों को करोड़ों लोगों ने देखा. गूगल का नियम कहता है कि 90 दिनों में 3 से ज्यादा उल्लंघन होने पर विज्ञापनदाता का खाता निलंबित कर दिया जाएगा. तो BJP को अभी भी गूगल विज्ञापनों का उपयोग करने की अनुमति क्यों है? खाता कब निलंबित होगा?

देश में लोकतंत्र कहां है?

पूर्व पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत ने देश में लोकतंत्र व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि एक पार्टी के पास अथाह पैसा है, संसाधन है, संस्थाएं हैं. दूसरी और विपक्ष के बैंक अकाउंट फ्रीज करके रोड़े लगाये जाएंगे, सोशल मीडिया अकाउंट बैन कराये जाएंगे, एजेंसियों से प्रताड़ित कराया जायेगा, मीडिया से दुष्प्रचार फैलाया जाएगा, संस्थाओं को मोहरा बना कर कोर्ट तक की अवमानना की जाएगी. यह लोकतंत्र है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *