NDA में फूट, बागी हुए ये नेता, BJP की बढ़ी टेंशन

NDA में फूट, बागी हुए ये नेता, BJP की बढ़ी टेंशन

NDA में घमासान, बागी नेताओं ने बढ़ाई BJP की टेंशन

Share this news :

NDA गठबंधन में एक बार फिर फूट की खबरें आने लगी हैं. इस बार एनडीए के सहयोगी और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी पार्टी का खुलकर विरोध किया है.

बता दें कि शनिवार 2 मार्च को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. इसमें बीजेपी ने उन सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया, जहां से ओपी राजभर अपनी पार्टी के लिए दावेदारी कर रहे थे.

ये विधायक करेंगे बगावत

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर सलेमपुर सीट न मिलने से नाराज हैं. राजभर की मांग थी कि उन्हें 3 सीटें दी जाएं और योगी सरकार में मंत्री पद दिया जाए. पर अब तक न ही उन्हें 3 सीटें मिलीं और न ही मंत्री पद. इस बीच खबरें आ रही हैं कि ओम प्रकाश राजभर बीजेपी नेतृत्व से नाराज हैं. सलेमपुर लोकसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 30 साल से बीजेपी एक ही उम्मीदवार को टिकट दे रही है. दरअसल वे बीजेपी ने मौजूदा सांसद रविंद्र कुशवाहा का नाम सुन भड़के हुए हैं.

वहीं दूसरी तरफ बलिया के बैरिया से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने बागी तेवर दिखाया है. उन्होंने घोषणा की है कि अगर बलिया सीट से मौजूदा बीजेपी सांसद वीरेंद्र मस्त को फिर टिकट मिला तो वो इसका खुलकर विरोध करेंगे. अगर जरुरत पड़ी तो वो उनके खिलाफ चुनाव भी लड़ेंगे.

बीजेपी की बढ़ जाएंगी मुश्किलें

इन नेताओं के बगावत से सलेमपुर और बलिया, दोनों ही सीटों पर बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. अगर ये दोनों बागी नेता बीजेपी के प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ने उतर गए, तो इन सीटों पर बीजेपी की हार तय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *