Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

“कंपटीशन चल रहा है कि कौन अपना स्तर ज्यादा गिराएगा” , जानें क्यों कहा अखिलेश ने ऐसा?

Share this news :

Akhilesh Yadav: बुधवार (20 मार्च) को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कई गंभीर मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा. राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार जहां 400 पार का नारा दे रही है, देश की जनता वहीं 400 हराने का नारा दे रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भाजपा सरकार जाने वाली है. हर बार इन्होंने झूठ बोला.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी का वादा किया था पर उसके राज में किसानों की बर्बादी हुई है और किसानों की लूट हुई है. गरीबों के साथ अन्याय हुआ है, ये किसान और गरीब भूलने वाले नहीं हैं.

अग्निवीर योजना पर मोदी सरकार को घेरा

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने अग्निवीर योजना पर भी मोदी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश का नौजवान कभी भाजपा को माफ नहीं करेगा जिसने नौजवानों का भविष्य छीन लिया. अग्निवीर जैसी योजना लागू करके बीजेपी ने देश के नौजवानों का सपना तोड़ने का काम किया है.

सपा प्रमुख ने आगे कहा, “कई विभागों में कंपटीशन चल रहा है कि कौन अपना स्तर ज्यादा गिराएगा. इस सरकार ने एक भी जिला अस्पताल नहीं बनवाया जिसमें गरीब का इलाज हो पाए, जितने मेडिकल कॉलेज बने वह आधुनिक खंडहर है.”

नदियों की हालत खराब

इस दौरान अखिलेश ने नदियों में फैली गंदगी के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि तीन हजार करोड़ रुपए खर्च हुआ है गोमती की सफाई में, लेकिन अभी तक गोमती में नाला बह रहा है. उन्होंने आगे कहा, “मैंने गंगा नदी में फैली गंदगी का एक वीडियो ट्वीट किया तो अगले दिन अधिकारी पाइप लेकर सफाई करने पहुंच गए. गर्मियां आने पर यमुना सूख जाएगी, गंगा सूख जाएगी, कौन जिम्मेदार है नदियों की ऐसी हालत के लिए?”


Also Read-

“मुझे जीतने के लिए पोस्टर-बैनर की जरूरत नहीं”, BJP नेता ने PM मोदी पर कसा तंज

“सारी मर्यादाएं लांघ रहे PM मोदी…”, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने खोली BJP सरकार की पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *