Akash Anand

Akash Anand

“भीम मिशन के लिए मैं….”, मायावती के उत्तराधिकारी पद से हटाए जाने पर बोले आकाश आनंद

Share this news :

Akash Anand Reaction: बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाए जाने के बाद मायावती के भतीजे आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी से हटा दिया है. मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होने के बाद मंगलवार रात को यह फैसला लिया था.

क्या बोले आकाश आनंद?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर आकाश आनंद (Akash Anand Reaction) ने कहा, “आदरणीय बहन मायावती, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं. आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है. आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा.”

5 महीने पहले बनाए गए उत्तराधिकारी

गौरतलब है कि बीएसपी प्रमुख मायावती ने 5 महीने पहले यानी दिसंबर, 2023 में आकाश आनंद को ये दोनों बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि आकाश आनंद (Akash Anand) के आक्रामक तेवर की वजह से मायावती ने यह फैसला लिया है. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का कहना है कि पार्टी और आंदोलन के हित में और आनन्‍द के ‘पूर्ण परिपक्वता’ हासिल करने तक उन्होंने यह निर्णय लिया है.


Also Read-

Watch: अडाणी-अंबानी का नाम लेकर बुरा फंसे PM मोदी, कांग्रेस ने किया जबरदस्त पलटवार

बम फेंकने से पहले लिया भगवान का आशीर्वाद, जबलपुर के अनोके गुंडे का वीडियो वायरल

‘हार की बौखलाहट के चलते अपने ही मित्रों पर हमलावर हो गए हैं’, सुप्रिया श्रीनेत का PM मोदी पर तीखा हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *