Akhilesh yadav

Akhilesh yadav

‘कौन-कौन दिल से PDA के साथ है, यह साफ़ हो गया’ सपा से बागी हुए विधायकों को लेकर बोले अखिलेश यादव

Share this news :

राज्यसभा के लिए तीन राज्य उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीटें हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा भी यहीं के चुनाव को लेकर है. राज्यसभा के मतदान से पहले ही समाजवादी पार्टी के चीफ़ व्हिप मनोज पांडे ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में आठ विधायक गायब रहे.आशंका जताई जा रही है कि सपा के विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं.जो कि सच साबित हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सपा के करीब आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. हालांकि इन सब चीजों से अखिलेश यादव बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं. उन्होंने खुद चौंकाने वाला खुलासा किया है.

सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है. अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है.

BJP पर लगाए आरोप

इससे पहले पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि जो लोग ‘लाभ’ चाहते हैं वे चले जायेंगे और उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया.

उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग किसी की राह में कीलें बिछाते हैं या दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे खुद गिर जाते हैं. उन्होंने कहा कि आप देख चुके हैं कि चंडीगढ़ में सीसीटीवी कैमरों के सामने क्या हुआ. मैं उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देता हूं जिसने संविधान को बचाया. BJP चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है. उसने किसी ‘लाभ’ के लिए आश्वासन (कुछ विधायकों को) दिया होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *