प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी बचपन की कहानी बताते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि पीएम मोदी जो कहानी बता रहे हैं, उसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ यूजर्स उन्हें फेंकू कह रहे हैं.
दरअसल पूरा मामला PM मोदी के बंगाल दौरे से जुड़ा हुआ है. जहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कोलकाता से जुड़े अपने बचपन के दिनों को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बचपन में जब पहली बार कोलकाता आया तो मेरे लिए आकर्षण था कि मैं मेट्रो देख लूं.
झूठ का पर्दाफाश
पीएम मोदी ने कहा कि वह बचपन में जब पहली बार कोलकाता आए तो उन्हें मेट्रो देखने का आकर्षण हुआ. पर प्रधानमंत्री के इस झूठ को यहीं यूजर्स ने पकड़ लिया. पीएम मोदी के वीडियो पर लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि साहब कितना झूठ बोलेंगे. दरअसल लोगों ने याद दिलाया कि मोदी जी आपके बचपन में तो कोलकाता में मेट्रो बना ही नहीं था. ऐसे में जब आप कोलकाता आते थे तो आपको मेट्रो देखने का आकर्षण कैसे हो जाता था.
बता दें कि पीएम मोदी का जन्म हुआ 17 सितंबर 1950 को और कोलकाता में मेट्रो की शुरुआत हुई 24 अक्टूबर 1984 को. यानी जिस वक्त कोलकाता में मेट्रो की शुरुआत हुई, उस वक्त पीएम मोदी 34 साल के थे.
अब दो बातें हो सकती हैं, या तो पीएम 34 साल की उम्र में भी खुद को बच्चा मानते थे या तो वे अब देश की जनता को बेवकूफ मानते हैं. क्योंकि उनकी इस बात से और कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है.