राजस्थान BJP में टिकट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है. चूरू सीट से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट कटने के बाद वह काफी नाराज हैं. टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां के बागी तेवर ने बीजेपी आलाकमान की टेंशन बढ़ा दी है.
बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने राजस्थान की 25 सीटों में ले 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. इस लिस्ट में चरू सीट से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट कट गया और बीजेपी ने इस सीट से पैरालंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया को उम्मीदवार घोषित कर दिया.
बीजेपी सांसद ने जताई नाराजगी
टिकट कटने पर सांसद राहुल कस्वां ने खुलेआम दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पू्र्व में ट्विटर) पर लिखा- “आखिर मेरा गुनाह क्या था? क्या मैं ईमानदार नहीं था ? मेहनती नहीं था ? निष्ठावान नहीं था ? दागदार था ? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी ? मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था. और क्या चाहिए था ? जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा, सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे. कोई इसका उत्तर नही दे पा रहा. शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं…”
टिकट कटने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल ने कहा था कि आप सभी संयम रखें. आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच उपस्थित रहूंगा, जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी. राहुल कस्वां के इस बयान के बाद सियासी हलचल और तेज हो गई है.
बगावत का खुला ऐलान
वहीं आज यानी 8 मार्च को राहुल कस्वां ने सादुलपुर स्थित अपने आवास पर संबोधित किया. अपने आवास पर हजारों समर्थकों को जुटाकर राहुल कस्वां ने ना सिर्फ शक्ति प्रदर्शन किया है बल्कि बीजेपी से बगावत का खुला ऐलान कर दिया है. इस दौरान बिना किसी का नाम लिए राहुल ने भाजपा नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं कभी ना झुका हूं ना झुकूंगा.