Brijendra Singh

लोकसभा चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, सांसद ने छोड़ी पार्टी

लोकसभा चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, सांसद ने छोड़ी पार्टी, थामा कांग्रेस का दामन

Share this news :

लोकसभा चुनाव से पहले BJP की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. रविवार (10 मार्च) को एक और बीजेपी सांसद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हिसार के बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बृजेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैंने राजनीतिक कारणों की वजह से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

इसके साथ ही बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं पार्टी के साथ पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे हिसार के संसद के रूप में सेवा करने का मौका दिया.

कौन हैं बृजेंद्र सिंह?

बता दें कि बृजेंद्र सिंह हरियाणा के हिसार से सांसद हैं. वह भारत की लोक लेखा समिति और रक्षा संबंधी स्थायी समिति के सदस्य भी हैं. बृजेन्द्र सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी रह चुके हैं, जिन्होंने 21 वर्षों तक देश की सेवा करने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली.

कांग्रेस में हुए शामिल

बृजेंद्र सिंह बीजेपी से इस्तीफा देने के एक घंटे बाद ही कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि BJP में काफी समय से विचारधारा और असहजता से भरे राजनीतिक कारणों के चलते मुझे ऐसा निर्णय लेना पड़ा. इन कारणों में किसान, अग्निवीर योजना और महिला पहलवानों से जुड़े मुद्दे अहम थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं कांग्रेस परिवार में शामिल हुआ हूं. इसके लिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *