Peru

Peru: ट्रांस लोगों को इस देश ने घोषित किया 'मानसिक रूप से बीमार'

इस दक्षिण अमेरिकी देश ने ट्रांस लोगों को घोषित किया ‘मानसिक तौर पर बीमार’, सरकार देगी मुफ्त इलाज

Share this news :

Peru News: दक्षिण अमेरिकी देश पेरू ने एक हैरान कर देने वाला फैसला लिया है. दरअसल, इस देश ने ट्रांसजेंडर्स, नॉन बाइनरी और इंटरसेक्स लोगों को आधिकारिक तौर पर मानसिक रूप से बीमार घोषित कर दिया है. साथ ही पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि इन लोगों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा. पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं ट्रांस लोगों को भी मिल सके और इनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा देखभाल की पूर्ण कवरेज की गारंटी दी जा सके.

स्वास्थ्य बीमा योजना की भाषा में होगा बदलाव

LGBTQ+ आउटलेट पिंक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले के तहत आवश्यक स्वास्थ्य बीमा योजना की भाषा में बदलाव किया जाएगा, जिससे ये दर्शाया जा सके कि ट्रांस लोग मानसिक तौर पर बीमार हैं. पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इस बदलाव के बावजूद ट्रांस और अन्य LGBTQ+ लोगों को कंवर्जन थेरेपी से गुजरने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा.

फैसले की हो रही आलोचना

पेरू (Peru) के इस फैसले की देशभर के LGBTQ+ समुदाय के लोग आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये उनके अधिकारों और सुपक्षा की लड़ाई को पीछे घसीट रहा है. ट्रांस लोग इस फैसले को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. OutfestPeru के एडिटर झीन्सर पकाया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर करने के 100 साल बाद, @Minsa_Peru के पास ट्रांस लोगों को मानकिस बीमारियों की श्रेणी में शामिल करने से बेहतक कुछ और नहीं था. जब तक इसे रद्द नहीं किया जाता, हम चैन से नहीं बैठेगे.


Also Read-

छपरा के मदरसे में बम ब्लास्ट, मौलवी की मौत, एक बच्चा घायल

‘ये लोग गौमाता की बात करते हैं, लेकिन…’, BJP पर प्रियंका गांधी का तीखा हमला

‘PM मोदी अपने लिए नहीं बल्कि…’, CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *