NSA on Farmers: आंदोलन कर रहे किसानों ने आज ब्लैक डे मनाने की घोषणा की है. किसान शुभकरण सिंह की मौत के विरोध में देशभर में आज ब्लैक डे मनाएंगे. शुभकरण सिंह की मृत्यु हरियाणा पुलिस की गोली लगने से हुई है. किसान अब इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
कल हुई साढ़े 4 घंटे की बैठक
गुरुवार को साढ़े 4 घंटे की बैठक के बाद किसानों ने यह फैसला लिया. बता दें कि इस बैठक में 100 किसान संगठनों से हिस्सा लिया था. इस मीटिंग में 26 फरवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च और 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करने पर सहमति बनी. आज आंदोलन के 11वें दिन दिल्ली कूच पर किसान फैसला लेंगे. मालूम हो कि 21 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह की मौत के बाद दिल्ली मार्च को रोक दिया गया था.
किसानों पर नहीं लगेगा NSA
दूसरी तरफ किसान नेताओं पर NSA लगाने के फैसले को हरियाणा सरकार ने रोक दिया है. इसकी जानकारी अंबाला रेंज के IG सिबाश कबिराज ने दी. उन्होंने पोस्ट कर बताया कि किसान नेताओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के प्रावधानों को लागू करने के मामले पर पुनर्विचार किया गया है और यह निर्णय लिया गया है कि इसे लागू नहीं किया जाएगा.
गुरुवार (22 फरवरी) को अंबाला पुलिस ने कहा था कि किसानों पर NSA लगाया जाएगा. अंबाला पुलिस से एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि 13 फरवरी से किसानों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स तोड़ने की वजह सेसरकारी और प्राइवेट संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है. इसलिए किसान आन्दोलन के दौरान हुई सरकारी सम्पति के नुकसान की भरपाई आन्दोलनकारियो की सम्पति की कुर्की और बैंक खातो को सीज करके की जाएगी.
Also Read-
‘सच बोलो तो CBI भेज दो, किसान MSP मांगें, तो गोली मार दो, ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी’, बोले राहुल गांधी