अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)

‘महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की वजह से….’, अखिलेश यादव ने समझायी BJP की हार की क्रोनोलॉजी

Share this news :

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार, 9 मई को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव हार गयी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐतिहासिक हार की शर्मिंदगी से बचने के लिए अपनी नाव में ही छेद करने लगी क्योंकि उन्हें लगा हार का सामना करने से अच्छा डूबना है.

अखिलेश ने बताई भाजपा की हार की क्रोनोलॉजी

सपा प्रमुख (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर भाजपा की हार की क्रोनोलॉजी समझायी. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की वजह से सबसे पहले आम जनता ने भाजपा का साथ छोड़ा. फिर संविधान और आरक्षण को खत्म करने की साजिश रचनेवाली भाजपा के खिलाफ शोषित, दमित, वंचित लोगों ने भाजपा का साथ छोड़ा. इसके बाद किसानों को भी लगा कि जो हमारे खिलाफ काले कानून लाए, जिन्होंने रास्ते में कील-कांटे बिछाए उन किसान-विरोधियों का साथ क्या देना. फिर युवाओं को भी लगा कि जो नौकरी-रोजगार को षड्यंत्र रचकर खत्म कर रहे हैं, उनको वापस लाकर अपना भविष्य बर्बाद क्यों करना.

‘हार का सामना करने से अच्छा डूबना है’

पूर्व सीएम अखिलश यादव ने आगे कहा कि महिलाओं को भी लगा कि जो मणिपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, कर्नाटक और खेल तक में हो रहे नारी के अभूतपूर्व अत्याचार पर नहीं बोल रहे हैं उनपर भरोसा करना, खुद को धोखा देना है. फिर पूंजीपतियों को लगा कि जो घोड़ा जीत नहीं रहा उसको दाना-पानी क्यों डाला जाए. मीडिया को लगा कि हारनेवाले के गीत क्यों गाए जाएं. फिर खुद भाजपा को लगा कि जब सब मिलकर हमें हरा रहे हैं, तो जाते-जाते अपनी हार का ढीकरा दूसरों पर डालकर, ऐतिहासिक हार की शर्मिंदगी से कैसे बचा जाए तो वो अपनी नाव में ही छेद करने लगे क्योंकि उन्हें लगा हार का सामना करने से अच्छा डूबना है.


Also Read-

‘अडानी का टैम्पो’, विपक्षी दलों ने शेयर की ये तस्वीर, PM मोदी से पूछे सवाल

’15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को…’, BJP नेता नवनीत राणा का विवादित बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *