Haryana Floor Test: हरियाणा में बीजेपी की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस ले लेने के बाद अब नायब सिंह सैनी के नितृत्व में चल रही बीजेपी सरकार अल्पमत में आ गई है. इस बीच कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस बीजेपी सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी. वहीं इस बीच कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने का ऐलान करने वाले जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है.
दुष्यंत चौटाला ने की फ्लोर टेस्ट की मांग
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर मांग किया है कि बीजेपी सरकार को बहुमत साबित करने के लिए तुरंत फ्लोर टेस्ट (Haryana Floor Test) बुलाया जाए. पत्र में दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा है कि अगर सैनी सरकार ऐसा करने में विफल रहती है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
बता दें कि हरियाणा में कभी भाजपा की सहयोगी पार्टी रही जेजेपी के दुष्यंत चौटाला साफ कह चुके हैं कि अगर कांग्रेस हरियाणा की बीजेपी सरकार गिराती है, तो वह उसको बाहर से पूरा समर्थन देंगे.
अल्पमत में बीजेपी सरकार
तीन निर्दलीय विधायक- पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान ने नायब सिंह सैनी के नितृत्व में चल रही बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है, जिसके बाद अब सैनी सरकार अल्पमत में आ गई है. जानकारी के लिए बता दें कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है और इस वक्त बीजेपी के पास 43 सांसद बचे हैं, जो बहुमत से कम है.
Also Read-
नोएडा में पत्रकार ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी से थे परेशान
‘महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की वजह से….’, अखिलेश यादव ने समझायी BJP की हार की क्रोनोलॉजी