Navnit Rana Controversial Statement: महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी और अकबरूद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित बयान दिया है. नवनीत राणा ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए.
नवनीत राणा के बिगड़े बोल
बीजेपी नेता नवनीत राणा (Navnit Rana Controversial Statement) ने हैदराबाद में बुधवार, 8 मई को एक लोगों को संबोधित करते हुए अकबरूद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, “ये छोटा भाई बड़ा भाई है न… छोटा भाई बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लो, तब हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है, छोटे तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे. 15 सेकंड पुलिस को हटाया तो दोनों भाई को पता नहीं चलेगा कि कहां से आया और कहां गए.”
गुजरात में भी दिया विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब नवनीत राणा अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं. इससे पहले भी वह ऐसे बयान दे चुकी हैं. इसी हफ्ते को सोमवार, 6 मई को उन्होंने गुजरात में भी एक विवादित बयान दिया था. एक जनसभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा था कि जिसे जय श्री राम नहीं कहना है वो पाकिस्तान जा सकता है. ये हिंदुस्तान है, अगर हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम कहना ही है.
Also Read-
बम फेंकने से पहले लिया भगवान का आशीर्वाद, जबलपुर के अनोके गुंडे का वीडियो वायरल