Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi Met Injured Man: प्रियंका गांधी ने आधी रात में पार्टी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग से अस्पताल में जाकर मुलाकात की

चुनावी सभा में घायल हुआ बुजुर्ग, हाल जानने आधी रात को ही अस्पताल पहुंची प्रियंका गांधी

Share this news :

Priyanka Gandhi Met Injured Man: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार (14 मई) को आधी रात में पार्टी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल जाना. बुजुर्ग का नाम जालिपा है, जो रायबरेली के लालगंज में चुनावी सभा में प्रियंका गांधी का भाषण सुनने आए थे. लेकिन इस दौरान वह घायल हो गए. इसकी खबर जब प्रियंका गांधी को लगी, तो वो आधी रात में बुजुर्ग जालिपा से मुलाकात करने अस्पताल पहुंच गईं.

लालगंज में घायल हुआ था बुजुर्ग

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही हैं. वह लगातार लोगों से मुलाकात कर रही हैं और कांग्रेस की आवाज को जन जन तक पहुंचा रही हैं. लालगंज की सभा के दौरान जालिपा प्रियंका गांधी का भाषण सुनने आए हुए थे, जहां वह घायल हो गए. घायल बुजुर्ग का नाम जालिपा है. जालिपा सरेनी के छतौना गांव के रहने वाले हैं.

घायल के परिवार से मिलीं प्रियंका

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Met Injured Man) घायल बुजुर्ग के परिवार से भी मिलीं और उन्हें हिम्मत दी. इसके साथ ही उन्होंने जालिपा का इलाज कर रहे डॉक्टर से भी मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की चर्चा की. उन्होंने जालिपा के बेटे कुलदीप और बहू को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. बता दें कि जालिपा और उनके बेटे एक छोटा सा सैलून चलाते हैं.


Also Read-

अमेठी में प्रियंका गांधी से मिल भावुक हुआ शख्स, कहा- ये खुशी के आंसू

‘BJP के डबल इंजन का एक इंजन फेल, दूसरा डी-रेल’, मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *