Madhavi Raje Scindia Death

Madhavi Raje Scindia Death: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, दो महीने से चल रहा था इलाज

Share this news :

Madhavi Raje Scindia Death: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की पूर्व ‘राजमाता’ माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) को निधन हो गया. पिछले दो महीने से उनका दिल्ली के AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज सुबह 9.28 बजे दिल्ली के AIIMS अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह निमोनिया के साथ सेप्सिस की भी समस्या थी.

धर्मेंद्र लोधी ने जताया शोक

माधवी राजे (Madhavi Raje Scindia) के निधन पर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, “केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का दु:खद समाचार मिला. परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें, ॐ शांति शांति.”

तीसरे चरण के मतदान से पहले बिगड़ी तबीयत

जानकारी के मुताबिक, माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा. बता दें कि तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले ही तबीयत बिगड़ने की वजह से माधवी राजे को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. उनका स्वास्थ्य क्रिटिकल स्टेज पर पहुंच गया था. गुना लोकसभा सीट से उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीच-बीच में कई बार चुनाव प्रचार छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा था.


Also Read-

‘4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है’, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया दावा

चुनावी सभा में घायल हुआ बुजुर्ग, हाल जानने आधी रात को ही अस्पताल पहुंची प्रियंका गांधी

‘BJP के डबल इंजन का एक इंजन फेल, दूसरा डी-रेल’, मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *