Share Market: देश में चौथे चरण के मतदान के बीच भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (13 मई) को शुरुआता कारोबार में भारी गिरावट देखी गई. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 800 अंक तक नीचे गिर गया. वहीं, निफ्टी में भी 100 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि बाद में इनमें कुछ हद तक रिकवरी हुई है. आइए जानते हैं शेयर मार्केट में आयी इस भारी गिरावट का कारण क्या रहा.
क्या है इस अस्थिरता का कारण?
शेयर बाजार (Share Market) में उथल-पथल तब होती है, जब निवेशक बाजार के भविष्य को लेकर अनिश्चित होते हैं और अभी निवेशकों की अनिश्चितता का सबसे बड़ा कारण है लोकसभा चुनाव. लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर निवेशकों के बीच घबराहट है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि 4 जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद शेयर बाजार में स्थिरता आ सकती है.
तिमाही नतीजों का इंतजार
दरअसल निवेशक अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करने के लिए कंपनियों के तिमाही नतीजों के आने का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि अभी तक कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे नहीं आए हैं. यही कारण है कि निवेशकों ने उन कंपनियों में निवेश करने के लिए पैसे होल्ड कर रखे हैं. इसके साथ ही अब भारत का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित महंगाई का डेटा भी सामने आने वाला है. इसपर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
Also Read-
‘मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि’, राहुल गांधी ने बताया रायबरेली से चुनाव लड़ने का कारण
VIDEO: सोनिया गांधी का देश की महिलाओं के नाम संदेश, कहा- ‘यह हाथ आपके हालात