Sushil Modi

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, राहुल गांधी, PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने जताया शोक

Share this news :

Sushil Modi Death: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार (13 मई) को निधन हो गया. 72 वर्षीय सुशील मोदी बीते 6 महीने से कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद 3 अप्रैल को खुद को कैंसर होने की जानकारी उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट में दी थी.

उन्होंने एक्स पर लिखा था, ”मैं पिछले छह महीने से कैंसर से जंग लड़ रहा हूं. अब मुझे लगता है कि लोगों को इस बारे में बता देना चाहिए. मैं लोकसभा चुनाव में ज्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा.” सुशील मोदी के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.

राहुल गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुशील कुमार मोदी के निधन (Sushil Modi Death) पर शोक जताया है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, “बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता श्री सुशील कुमार मोदी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. इस दुख के समय में मैं सभी शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

पीएम मोदी ने याद किया योगदान

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी सुशील कुमार मोदी की मृत्यू पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, ”पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफ़ी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.”


Also Read-

दिल्ली के अस्पतालों को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

आखिर क्यों रायबरेली से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी, खुद बतायी वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *