Sonam Wangchuk Strike

Sonam Wangchuk Strike: लद्दाख के लिए भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक, प्रियंका गांधी ने उठाई आवाज

Sonam Wangchuk Strike: लद्दाख के लिए भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक, प्रियंका गांधी ने उठाई आवाज

Share this news :

Sonam Wangchuk Strike: लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने को लेकर राज्य में लगातार मांगें उठ रही हैं. लद्दाख के लोगों की मांग है कि लद्दाख को 6वीं अनुसूची में शामिल किया जाए. दूसरी तरफ लद्दाख में चीन लगातार कब्जा करता जा रहा है. मोदी सरकार इसपर चुप्पी साधे हुए है और जनता को गुमराह कर रही है.

वहीं इस बीच लद्दाख के शिक्षाविद एवं पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक दर्जनों लोगों के साथ माइनस 10 डिग्री तापमान में पिछले 8 दिन से अनशन कर रहे हैं. लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए सोनम वांगचुक 21 दिनों के भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

सोनम ने जारी किया वीडियो

भूख हड़ताल के आठवें दिन सोनम (Sonam Wangchuk Strike) ने एक और वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने बताया कि आज उनके साथ कुल 60 लोग खुले आसमान के नीचे माइनस 10 डीग्री तापमान में सोए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा पर भी गांव के लोग अनशन कर रहे हैं और खुले आसमान में सो रहे हैं. उन्होंने बताया कि कल जब सीमावर्ती गांव के चरवाहे जब अनशन करने के लिए उस स्थान पर जाने लगे जहां वे सालों से अपने जानवरों को चराने के लिए ले जाते थे, तो सुरक्षाबलों ने उन्हें 15 किमी दूर ही रोक दिया. मजबूरन चरवाहों को अपना अनशन बीच रास्ते में ही करना पड़ा.

प्रियंका गांधी ने उठाई आवाज

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लद्दाख के लिए न्याय की मांग की है. सोनम वांगचुक की वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, “भाजपा ने लद्दाख की जनता से पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था लेकिन पूरा नहीं किया. एक तरफ बढ़ता चीनी कब्जा और दूसरी तरफ भाजपा सरकार की चुप्पी, वादाखिलाफी और धोखा – लद्दाख की जनता का विश्वास टूट रहा है. बार-बार प्रदर्शनों के बीच लद्दाख के शिक्षाविद एवं पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक जी दर्जनों लोगों के साथ माइनस 15 डिग्री तापमान में 8 दिन से अनशन कर रहे हैं. आज लद्दाख की जनता पूर्ण राज्य का दर्जा और 6वीं अनुसूची के तहत सुरक्षा की मांग कर रही है जिसे पूरा करना सरकार का कर्तव्य है. सरकार को हठधर्मिता छोड़कर लद्दाख की जनता की आवाज सुननी चाहिए.”


Also Read-

“मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को इस देश में भागीदारी मिले”, महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी

BJP नेता के बेटे ने भारतीय युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध में मरने के लिए भेजा, CBI ने खोली पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *